लाइब्रेरी में जोड़ें

Fifty Shades Darker

"और तुमने उन्हें अचानक लेना बंद कर दिया ? बस यूं ही ?"

मैं खिसिया गई। मैं खुद को अहमक महसूस कर रही हूं। “हां। " क्या मैं इससे धीमा सुर निकाल सकती थी।

“तुम गर्भवती हो सकती थीं। "

"क्या !" इन शब्दों ने अचानक मुझ पर वार किया। मेरे भीतर बैठी सयानी लड़की तो धड़ाम से गिर पड़ी और मुझे लगता है कि शायद मैं भी बीमार पड़ने वाली हूं। नहीं! "ये लो, इसमें बाथरूम करके लाओ।" आज वह पूरे बिजनेस टाइप मूड में है। मैंने उसके हाथ से प्लास्टिक की छोटी सी बोतल ली और वाशरूम की ओर चल दी। नहीं, नहीं, नहीं, ये नहीं हो सकता।

मेरा फिफ्टी क्या कहेगा ? मेरा रंग पीला पड़ गया। वह तो भन्ना जाएगा।

नहीं प्लीज! मैंने मन ही ईश्वर को याद किया।

मैंने डॉ. को अपना सैंपल दिया और उन्होंने उसमें सफेद रंग की स्टिक डाली

"तुम्हारे पीरियड कब आए थे?"

इस सफेद स्टिक को लगातार घूरते हुए, ऐसी बातें याद भी कैसे रखी जा सकती हैं ?

"ओह.. बुधवार ! इससे पहले वाले बुधवार। जून के पहले सप्ताह में...

“तुमने गोलियां लेना कब बंद किया ? "

“रविवार। पिछले रविवार ।"

उसने होंठ भींचे।

“तब तो ठीक ही होना चाहिए। तुम्हें देखकर तो लग रहा है कि अनचाही गर्भावस्था तुम्हारे लिए कोई अच्छी खबर नहीं होने वाली। तो अगर तुम रोज गोली लेना याद नहीं रख सकतीं तो मैडरॉक्सीप्रोजेस्टेरॉन एक अच्छा उपाय है।" उसने मुझे सख्त निगाहों से घूरते हुए राय दी। सफेद स्टिक को बोतल से निकाला गया।

" बिल्कुल ठीक। अभी तुम गर्भ से नहीं हो। अगर आगे से ध्यान रखोगी तो ये नौबत नहीं

आएगी। अब मैं तुम्हें इस बारे में थोड़ा-सा समझा दूं। पिछली बार हमने इसके साइड इफेक्टस

की वजह से इसे छोड़ दिया था पर अनचाहा बच्चा पाना कहीं बड़ी परेशानी बन सकता है। "

वह अपने ही चुटकुले पर मुस्कुराई पर मैं जवाब नहीं दे सकती। मैं सुन्न पड़ी हुई हूं।

डॉ. ग्रीन ने मुझे आधे घंटे का लेक्चर पिलाया पर मैं तो एक भी शब्द नहीं सुन रही। मैं अपने बिस्तर के आसपास बहुत सी अजीब औरतों को खड़ा देखना तो सह सकती हूं पर क्रिस्टियन को यह बताने की हिम्मत नहीं रखती कि मैं गर्भवती हो सकती थी।

“एना! चलो इसे निपटा लें।" डॉ. ने कहा और मैंने अपनी बांह

क्रिस्टियन ने डॉ. को विदा करते ही मुझसे पूछा।

   0
0 Comments